73वीं इनलाइन स्पीड विश्व चैंपियनशिप


  • भारतीय जूनियर स्पीड स्केटर अनीश राज ने चीन के बेइदाईहे में 73वीं इनलाइन स्पीड विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया।
  • उन्होंने जूनियर पुरुष वन-लैप रोड स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता। उन्होंने यह दौड़ 39.714 सेकंड में पूरी की।
  • वह चीन के बेइदाईहे में आयोजित 73वीं इनलाइन स्पीड विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।
  • यह चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई। इसमें 42 देशों ने भाग लिया।
  • यह रोलर स्पोर्ट्स के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है। इसमें दुनिया भर के शीर्ष जूनियर और सीनियर एथलीट हिस्सा लेते हैं।
  • भारत ने विभिन्न श्रेणियों में 19 एथलीटों की टीम भेजी।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय रोलर खेलों में भारत की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts