- अति दक्षिणपंथी नेता जोस एंटोनियो कास्ट चिली के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं।
- कास्ट की जीत निर्णायक रही, उन्हें 58 प्रतिशत से अधिक वोट मिले।
- कास्ट ने वामपंथी गठबंधन की उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया।
- कास्ट मार्च 2026 में पदभार ग्रहण करेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह 11 मार्च, 2026 को निर्धारित है।
- कास्ट की जीत 1990 में सैन्य शासन की समाप्ति के बाद से चिली में दक्षिणपंथी राजनीति की ओर सबसे तीव्र बदलाव को दर्शाती है।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
