प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(14-09-2021)

प्रश्न:-


1. परमाणु के नाभिक के अंदर कौन सा कण होता/होते हैं?
(a) केवल इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) केवल न्यूट्रॉन (d) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन

2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक अधातु है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है?
(a) पारा (b) ब्रोमीन
(c) सोडियम (d) हीलियम

3. निम्नलिखित स्त्रोतों में से किसके माध्यम से पौधे हाइड्रोजन प्राप्त करते हैं?
(a) मृदा जल (b) धूप
(c) मृदा (d) वायु

4. वाष्पोत्सर्जन  में क्या होता है? 
(a) पत्तियों में कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है
(b) पत्तियों में पानी वाष्प के रूप में निकलती है
(c) पत्तियों में पानी बूंद के रूप में निकलता है
(d) पत्तियों में ऑक्सीजन निकलती है

5. मृत जीवों और जानवरों को खाद-मिट्टी में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्म जीवों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) जीवाणु
(b) फंगस
(c) प्रोटोजोआ
(d) अपघटन करने वाले 

6. श्वेताम्बर और दिगम्बर किस धर्म के हैं?
(a) बौद्धमत (b) जैनमत
(c) हिन्दुत्व (d) सिक्खमत

7. विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा खदान से प्राप्त हुआ था–
(a) गोलकुंडा (b) बरार
(c) विदिशा (d) इनमें से कोई नहीं

8. भारत छोड़ो आन्दोलन की रानी किसे कहा जाता है?
(a) मैडम कामा (b) अरुणा आसफ अली
(c) सुचेता कृपलानी (d) सरोजिनी नायडू

9. किसने गदर पार्टी की स्थापना की थी?
(a) लाला हरदयाल(b) लाला लाजपत राय
  (c) मोतीलाल नेहरू (d)) सी.आर. दास

10. सुविख्यात सूर्य मन्दिर किस स्थान पर निर्मित है?
(a) खजुराहो (b) आबू
(c) कोणार्क (d) धार्चुला

उत्तर :-

1. (B) परमाणु के केन्द्र में एक नाभिक (खोज-रदरफोर्ड) होता है। जिसमें धनावेशित प्रोटॉन व उदासीन न्यूट्रॉन उपस्थित रहते है। जबकि ऋणावेशित इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते है। इलेक्ट्रॉन या द्रव्यमान नगण्य होने के कारण परमाणु का समस्त द्रव्यमान उसके नाभिक में ही केन्द्रित रहता है।

2. (B) : ब्रोमीन एक अधात्विक तत्व है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है। जबकि मर्करी (पारा) का रासायनिक चिन्ह Hg तथा परमाणु क्रमांक 80 है। पारा एक धात्विक तत्व है जो कि कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है।

3. (A) पौधे मृदा द्वारा अवशोषित जल से हाइड्रोजन प्राप्त करते है। पौधे मिट्टी से जड़ के मूलरोमों द्वारा जल को अवशोषित कर प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया संचालित करते है। स्थलीय पौधे मिट्टी में उपस्थित जल तथा खनिज लवणों कोे जड़ के मूल रोमों द्वारा अवशोषित करते है, बल्कि जलीय पौधे इसे अपने जल के सम्पर्क वाले भागों के बाह्य सतह से प्राप्त करते है।

4. (B) पौधों द्वारा अनावश्यक जल को पर्णरंध्रों द्वारा वाष्प के रूप में बाहर निकालने की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहा जाता है। वाष्पोत्सर्जन की दर को पोटोमीटर  द्वारा मापा जाता है।

5. (D) अपघटक या अपघटन करने वाले अपघटक  के अंतर्गत मृतोपजीवी जीवाणु, प्रोटोजोआ, कवक  इत्यादि आते हैं। जो पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं एवं मृत कार्बनिक पदार्थों को सड़ा गलाकर एवं विघटित करके सरल कार्बनिक या अकार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित कर देते हैं। ये विघटित होकर अजीव वातावरण में चले जाते हैं या अपघटनकर्ता द्वारा प्रयोग कर लिए जाते हैं।

6. (B) जैन धर्म के आदि संस्थापक एवं प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे। परन्तु जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक के रूप में महावीर स्वामी को माना जाता है। यह जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर थे। इनका जन्म 540 ई.पू. वैशाली के निकट कुण्डग्राम में हुआ था। इनके पिता सिद्धार्थ वज्जि संघ (ज्ञात्रृक कुल) के प्रमुख सदस्य थे तथा माता त्रिशला लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। इनकी पत्नी का नाम यशोदा तथा पुत्री अणोज्या थी। तीस वर्ष की अवस्था में महावीर ने संन्यास ग्रहण कर लिया तथा १२ वर्ष की कठिन तपस्या के पश्चात इन्हे जृम्भिकग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर एक शाल वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई। ज्ञान प्राप्ति के पश्चात इन्होंने पहला उपदेश राजगृह में दिया। 30 वर्ष तक जैन मत का प्रचार करने के पश्चात 72 वर्ष की अवस्था में (468 ई.पू.) राजगृह के निकट पावा में इनकी मृत्यु हो गयी। इनकी मृत्यु के पश्चात आर्य सुधर्मा जैन धर्म का प्रथम थेरा या मुख्य उपदेशक बना। लगभग 300 ई.पू. में मगध में १२वर्षों का भीषण अकाल पड़ा जिसके कारण भद्रवाहु अपने शिष्यों सहित कर्नाटक चले गये किन्तु कुछ अनुयायी स्थूल स्थूलभद्र साथ मगध में ही रुक गये। भ्रदबाहु के वापस आने पर मगध के साधुओं में मतभेद हो गया जिसके परिणामस्वरूप जैनमत श्वेताम्बर और दिगम्बर दो सम्प्रदायों में बंट गया। स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर (श्वेत वस्त्र धारण करने वाले) तथा भद्रबाहु के शिष्य दिगम्बर (नग्न रहने वाले) कहलाए। 

7. (A) कोहिनूर हीरा दुनिया के सभी हीरों का राजा है, जिसे गोलकुण्डा (आंध्र प्रदेश)  की कोलेरु खान से निकाला गया था। यह अभी तक का विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात ऐतिहासिक हीरा रह चुका है। कई मुगल बादशाहों और फारसी शासकों से होता हुआ यह हीरा अंतत: ब्रिटिश शासन के अधिकार में चला गया और उनके खजाने में शामिल हो गया।

8. (B) अरुणा आसफ अली भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्होंने 1942 में भारत छोड़ों आन्दोलन के दौरान ग्वालिया टैंक मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारत छोड़ों आन्दोलन के आगाज की सूचना दी। उनकी उपलब्धियों के कारण ही अरुणा आसफ अली को भारत छोड़ो आन्दोलन की रानी कहा जाता है। 

9. (A) गदर पार्टी की स्थापना 25 जून, 1913 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एस्टोरिया में अंग्रेजी सेना को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से किया गया था। इस पार्टी के प्रमुख संस्थापक लाला हरदयाल, सोहन सिंह भॉकना, लाला ठाकुर दास धुरी इत्यादि थे। इन्होंने अपने विचार तथा उद्देश्यों को आम लोगों तक पहुचाने के लिए 1 नवम्बर, 1913 को साप्ताहिक समाचार पत्र ‘गदर’ का प्रकाशन प्रारम्भ किया।

10. (C) कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य के पुरी जिले के कोणार्क कस्बे में स्थित है। इसे लाल बलुआ पत्थर एवं काले ग्रेनाइट पत्थर से 1236-1264 ई. पू. में गंग के राजा नरसिंहदेव प्रथम द्वारा बनवाया गया था। इसे यूनेस्को ने सन् 1984 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया। कलिंग शैली में निर्मित यह मंदिर सूर्य देव के रथ के रूप में निर्मित है। यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। इसे ‘ब्लैक पगोडा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM E-Drive Scheme

PM E-Drive Scheme has been launched by Union Minister H. D. Kumaraswamy. This initiative will accelerate the adoption of electric vehicles (...

Popular Posts