- टोक्यो पैरालंपिक के समाप्त होने के बाद चीन 96 स्वर्ण समेत कुल 207 पदकों (96 गोल्ड, 60 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
- ग्रेट ब्रिटेन 41 स्वर्ण (41 गोल्ड, 38 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज, कुल 124 पदक) के साथ दूसरे स्थान पर जबकि अमेरिका 37 स्वर्ण (37 गोल्ड, 36 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज, कुल 104 पदक)के साथ तीसरे और रूस पैरालंपिक समिति 36 स्वर्ण के साथ चौथे स्थान पर रहा.
- भारत ने 5 स्वर्ण पदक के साथ 24वां स्थान हासिल किया.
- भारत के लिहाज से इस बार का पैरालंपिक कई मायनों में यादगार बन गया है.
- भारत को इस बार रिकॉर्ड पांच स्वर्ण पदक समेत कुल 19 मेडल मिले.
- भारत ने इससे पहले साल 1972 से अब तक सभी पैरालंपिक खेलों में कुल मिलाकर 12 पदक जीते थे.
- भारत ने इस बार एथलेटिक्स में आठ, निशानेबाजी में पांच, बैडमिंटन में चार, टेबल टेनिस में एक और तीरंदाजी में एक पदक जीते है.
- इसके साथ ही भारत के खाते में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक आए.
Tags:
खेल परिदृश्य