भारत सरकार ने वाहनों के लिए भारत (BH) सीरीज नंबर प्लेट लॉन्च करने की घोषणा की

  • एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होते समय वाहनों का दोबारा पंजीकरण कराना वाहन मालिकों के लिए एक सिर दर्द बन जाता है. 
  • ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए, भारत सरकार ने वाहनों के लिए भारत (BH) सीरीज नंबर प्लेट लॉन्च करने का घोषणा किया है. 
  • बीएच सीरीज की नंबर प्लेट 15 सितंबर 2021 से लागू होगी.
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नए वाहनों के लिए भारत सीरीज का ऐलान किया गया है. 
सबसे ज्यादा फायदा इन्हें होगा
  • इस नई बीएच सीरीज का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनका ट्रांसफर नौकरी की वजह से अक्सर होता रहता है. 
  • नई बीएच सीरीज की शुरुआत के बाद ऐसे लोगों को अब दूसरे राज्य में जाने के बाद वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.
कैसी दिखेगी नई BH सीरीज की नंबर प्लेट
  • नंबर प्लेट की शुरुआत BH से होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के साल के अंतिम दो अंक होंगे और फिर आगे का नंबर होगा. 
  • नंबर प्लेट काले और सफेद रंग का होगा. सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग से नंबर अंकित होगा.
BH सीरीज के लिए अप्लाई कौन कर सकता है?
  • जिनके ऑफिस चार या ज्यादा राज्यों में है उनके कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं. 
  • नई BH सीरीज के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सस्थानों के कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं. 
  • हालांकि, नई BH सीरीज के लिए अप्लाई करना अनिवार्य नहीं है. बल्कि, यह लोगों के मर्जी पर निर्भर करेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

SEBI imposes ₹10 lakh fine on Axis Securities

The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has imposed a fine of ₹10 lakh on Axis Securities for violating SEBI's rules and re...

Popular Posts