प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-10-2021)


1. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस घटक के सदस्यों को निषेधाधिकार (Veto) प्राप्त है?
(a) सामान्य सभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) ट्रस्टीशिप परिषद्
(d) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
Ans : (B) पाँचों स्थायी सदस्य देशों यथा-चीन, फ्रांस, अमेरिका, रूस ब्रिटेन को वीटो का अधिकार प्राप्त है। यदि सुरक्षा परिषद का कोई स्थायी सदस्य किसी निर्णय से सहमत नहीं है तो वह नकारात्मक मतदान करके अपने वीटो के अधिकार का उपयोग कर सकता है। इस दशा में 15 में 14 सदस्य देशों के समर्थन के बावजूद प्रस्ताव स्वीकृत नहीं होते हैं।

2. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(a) प्रकाश (b) समय
(c) वेग (d)) दूरी
Ans: (D) प्रकाश द्वारा 3.00xx10^8m/s  मीटर प्रति सेवेंâड की दर से एक वर्ष में तय की गयी दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं। प्रकाश वर्ष अंतरिक्ष में तारों के बीच की दूरी नापने की इकाई है। एक प्रकाशवर्ष दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेल है। 

3. निम्न गैसों में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) CO2 (b) CH4
(c) NO2 (d) O2
Ans : (D) ग्रीन हाउस प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसें उस ग्रह/उपग्रह के वातावरण के ताप को अपेक्षाकृत बढ़ाने में मदद करती है। विश्वव्यापी ताप वृद्धि के पीछे मुख्यत: कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) गैस है, जिसे ग्रीन हाउस गैस कहा जाता है। प्रमुख ग्रीन हाउस गैसें हैं–जलवाष्प, CO2, CH4, NO2, O3 आदि।

4. अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारम्भ किये गए आन्दोलन का क्या नाम था?
(a) लाल कुर्ती (b) क्विट इण्डिया
(c) खिलाफत (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 6 फरवरी, 1890 ई. के पेशावर, तत्कालीन ब्रिटिश भारत (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। इन्होंने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण ‘‘सरहदी गाँधी’’ (सीमान्त गाँधी), ‘‘बाचा खान’’ तथा ‘‘बादशाह खान’’ के नाम से पुकारे जाने लगे। इन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध खुदाई खिदमतगार (ईश्वर के सेवक) की स्थापना की और पख्तूनों के बीच लाल कुर्ती आन्दोलन का आह्वान किया।

5. `रडार’ का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है-
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओंं का पता लगाने के लिए
(b) ध्वनि तरंगोंं को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(c) रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए
(d) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए
Ans : (C) राडार का अर्थ है – रेडियो तरंगों द्वारा किसी वस्तु का पता लगाना तथा उसकी दूरी ज्ञात करना। इसके लिए जो रेडियो तरंगे प्रयोग में लायी जाती है ये बहुत कम तरंगदैध्र्य वाली होती हैं। इतनी कम तरंगदैध्र्य वाली रेडियो तरंगे माइक्रो-वेब कही जाती हैं।

6. रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों में मौलिक अंतर है कि रिजर्व बैंक।
(a) विदेशी विनिमय का निर्गमन करता है
(b) शासन के बैंकर के रूप में कार्य करता है
(c) कृषि ऋण देता है
(d) बीमार उद्योगों का वित्तीय करता है
Ans : (B) भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को की गई थी। 1 जनवरी, 1949 को रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया। रिजर्व बैंक का मुख्य कार्य नोटों का निर्गमन करना है। इसके अतिरिक्त सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करना, बैंकों के बैंक के रूप में कार्य करना, साख नियंत्रण करना, विदेशी विनिमय पर नियंत्रण करना आदि हैं।

7. प्रथम वित्त आयोग गठित किया गया था-
(a) 1952 (b) 1950
(c) 1951 (d) 1953
Ans: (C)  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है जो राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है जिसमें एक अध्यक्ष एवं चार अन्य सदस्य होते हैं। भारत में पहला वित्त आयोग के. सी. नियोगी की अध्यक्षता में 1951 ई. में गठित किया गया था जिसकी अवधि 1952-1957 ई. तक थी।

8. माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(a) साफ्ट  ड्रिंक (b) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
(c) मदरबोर्ड (d) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
Ans : (D) माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन अमेरिका के बिलगेट्स द्वारा स्थापित एक प्रमुख कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कम्पनी है। इसी कंपनी के सॉफ्टवेयर पर कम्प्यूटर का परिचालन किया जाता है। इसके सबसे प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर उत्पाद आपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट आफिस सूट, इन्टरनेट एक्स्प्लोर और एस वेब ब्राउजर के माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज लाइन हैं।

9. योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं –
(a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री (d) वित्तमंत्री
Ans : (C) योजना आयोग एक संविधानेतर निकाय है। इसका गठन एक परामर्शदात्री संस्था के रूप में सरकार के एक प्रलेख द्वारा हुआ था। इसका पदेन अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है। इसका उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति होता है। 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग को हटा करके नीति आयोग की स्थापना हुई। इसके उपाध्यक्ष राजीव कुमार हैं तथा अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

10. ‘निल बटा सन्नाटा है एक-
(a) डाक्यूमेन्ट्री फिल्म (b) फीचर फिल्म
(c) उपन्यास (d)) कहानी
Ans : (B) ‘निल बटा सन्नाटा’ एक सामाजिक फीचर फिल्म है। ‘निट बटा सन्नाटा’ की कहानी घरों में काम करने वाली एक गरीब महिला और उसकी बेटी की है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे घरों में काम करने वाली महिला अपनी बेटी के भविष्य के सपने देखती है और उसे पढ़ाना चाहती है। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी, रिया शुक्ल आदि कलाकार हैं तथा इसके निर्देशक अश्वनी अय्यर त्रिपाठी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts