- हर साल 20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) मनाया जाता है.
- विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है.
- इस साल 2021 की थीम End Hunger, Achieve Food Security and Improved Nutrition and Promote Sustainable Agriculture चुनी गई है.
- इस दिन स्थायी राष्ट्रीय सांख्यिकीय क्षमता का मौलिक महत्व है.
- विश्व सांख्यिकी दिवस हर पांच साल में संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के तहत आयोजित किया जाता है.
Tags:
वर्ष/दिवस/सप्ताह