- 6 अक्टूबर‚ 2021 को वैश्विक भुगतान फर्म वीजा ने आरबीआई दिशा-निर्देशों के अनुरूप भारत में काड-ऑन फाइल (COF) टोकनाइजेशन सेवा शुरू की।
- वीजा द्वारा जुस्पे (Juspay) के साथ साझेदारी में इस सेवा को प्रारंभ किया गया है।
- यह सेवा वर्तमान में ग्रोफर्स‚ बिगबॉस्केट‚ तथा मेकमाइट्रिप जैसे ई-कार्मस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
- ऑनलाइन शापिंग के दौरान मूल क्रेडिट कार्ड नंबर को बदलने के लिए टोकन सिस्टम 16 यादृच्छिक वर्ण उपलब्ध कराता है‚ जिन्हें ‘टोकन’ कहते है।
- कार्ड-ऑन-फाइनल टोकनाइजेशन के दो प्रमुख लाभ है-(1) उपभोक्ता तथा पारस्थितिक तंत्र की सुरक्षा (2) एक बेहतर चेक आउट अनुभव।
Tags:
आर्थिकी परिदृश्य