नौसेना अलंकरण समारोह- 2021

  • वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले नौसेना के कर्मियों को सम्मानित करने के लिए नौसेना अलंकरण समारोह का आयोजन 3 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली स्थित आईएनएस इंडिया के वरुणिका ऑडिटोरियम में किया गया। 
  • भारत के राष्ट्रपति की ओर से नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने  स्वतंत्रता दिवस - 21 और गणतंत्र दिवस - 21 पर घोषित विजेताओं को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किया।
  • इस समारोह में कुल 14 पदक प्रदान किए गए। 
  • इनमें दो नौ सेना पदक (वीरता), पांच नौ सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), पांच विशिष्ट सेवा पदक (दीर्घकालिक सराहनीय सेवा), एक उत्तम जीवन रक्षा पदक और एक जीवन रक्षा पदक (साहस और आत्म-बलिदान के कार्यों के लिए) शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Shivraj Patil passes away

Shivraj Patil died on 12 December 2025 at the age of 91. He was a senior Congress leader and former Union Home Minister. He served as the 10...

Popular Posts