वन नेशन वन राशन कार्ड योजना छत्तीसगढ़ में लागू


  • छत्तीसगढ़ ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (ओएनओआरसी) योजना को लागू कर दिया है। 
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए ओएनओआरसी योजना को 2 फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है।
  • इससे खाद्य कानून के तहत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे।
  • छत्तीसगढ़ के शामिल होने के बाद 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में ओएनओआरसी योजना का संचालन किया जा रहा है और देश की लगभग 96.8 फीसदी एनएफएसए जनसंख्या (करीब 77 करोड़ एनएफएसए लाभार्थी) को कवर किया जा रहा है। 
  • छत्तीसगढ़ के प्रवासी एनएफएसए लाभार्थी भी अब पूरे देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) पर सब्सिडी वाले खाद्यान्न की खरीद कर सकेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts