प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-04-2022)


प्रश्न:-

1. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने?
(a) 1923 (b) 1924
(c) 1925 (d) 1922

2. ‘क्रीमी लेयर’ सम्बन्धित है
(a) बायोाqस्फयर से (b) सामाजिक एवं आर्थिक हालात से
(c) कुक्कुट-पालन से (d) दुग्ध उत्पादों से 

3. भारतीय फुटबॉल की निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आरम्भ 1945 में हुआ था?
(a) डूरन्ड कप (b) डी० सी० एम० कप
(c) सीजर्स कप (d) सन्तोष ट्राफी

4. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम स्थित है–
(a) नई दिल्ली में (b) हैदराबाद में
(c) इलाहाबाद में (d) कानपुर में

5. रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है–
(a) प्लाज्मा (b) कतिपय स्त्रावों का होना
(c) लोहिताणु (d) हीमोग्लोबिन

6. जल, जो साबुन लगाने पर अच्छा झाग नहीं बना पाता, को क्या कहते हैं?
(a) खारा जल (b) भारी जल
(c) मृदु जल (d) संक्रमित जल

7. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद (b) देहरादून
(c) नई दिल्ली (d) इलाहाबाद

8. निम्नलिखित मे से किस भारतीय पुरातन ग्रंथ में अपराध और अपराधी का जिक्र आता है?
(a) अर्थशास्त्र (b) मनुस्मृति
(c) न्याय-मीसांसा (d) उपर्युक्त सभी

9. घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा हेतु अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) 2006 (b) 1989
       (c) 2005 (d) 2007

10. रणजीत सागर बाँध इस गाँव के समीप है–
(a) नाबडेरा (b) थेन (c) नाथपा (d) झाकरी




उत्तर :-


1. (B)
महात्मा गांधी- 40वें कांग्रेस अधिवेशन
वर्ष 1924 (बेलगाँव) की अध्यक्षता किये थे। 
1923 – विशेष अधिवेशन - अबुल कलाम आजाद (दिल्ली)
1923–39वाँ अधिवेशन - मौलाना मोहम्मद अली (काकीनाडा)
1922 – 38वाँ अधिवेशन - देश बंधु चित्तरंजनदास (गया)
1925 – 41वाँ अधिवेशन - श्रीमती सरोजिनी नायडू (कानपुर)

2. (B)
 ‘‘क्रीमीलेयर’’ शब्द 1971 में सत्तानाथन आयोग ने दिया। यह सामाजिक और आर्थिक हालात से संबंधित है। इस शब्द का प्रयोग अन्य पिछड़ा वर्ग के अमीर और शिक्षित परिवारों के लिए आयोग ने किया।

3. (B)
संतोष ट्राफी - 1941
डूरण्ड कप  - 1888
DCM कप - 1945  
(यह फुटबॉल टूर्नामेण्ट दिल्ली में 1945 में शुरू हुआ। यह देश का वह टूर्नामेण्ट है जो विदेशी टीम को खेलने के लिए आमंत्रित किया)।

4. (B)
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम जिसे पहले पुâटबॉल और क्रिकेट का फतेह मैदान के नाम से जाना जाता था, हैदराबाद, तेलांगाना में है।
इस स्टेडियम का नाम सन् 1967 में बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखा गया।

5. (D)
रक्त लाल, हीमोग्लोबिन के कारण दिखाई देता है।
क्योंकि हीमोग्लोबिन नीले-पीले प्रकाश को अवशोषित कर लेती है और जब वे ऑक्सीजन के सम्पर्क में आते हैं तो लाल दिखाई पड़ते हैं।

6. (A)
खारा जल (Hard water) - साबुन के साथ झाग नहीं बना पाता है।
कैल्शियम और मैग्नीशियम अणुओं की अधिकता के कारण (खारा जल) में झाग नहीं बनता है।

7. (A)
सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रीय संस्थान है। यह अकादमी हैदराबाद में स्थित है। अकादमी की स्थापना 15 सितम्बर 1948 को की गयी थी। आई.पी.एस. अधिकारियों के लिए पुलिस विषयों पर पाठ्यक्रम का संचालन करने हेतु यह ओस्मानिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।

8. (D)
अर्थशास्त्र, मनुस्मृति, न्यायमीमांसा, सभी ग्रंथों में अपराध और अपराधी का जिक्र आता है।

9. (A)
महिलाओं की घरेलू िंहसा से सुरक्षा हेतु संसद द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 लाया गया। लेकिन यह 26 अक्टूबर, 2006 से लागू किया गया।
यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर राज्य में लागू नहीं है जम्मू कश्मीर राज्य का अलग अधिनियम जम्मू-कश्मीर महिलाओं की घरेलू अहिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2010 है।

10. (B)
रणजीत सागर बाँध पंजाब राज्य में स्थित है, परन्तु यह बाँध जम्मू-कश्मीर के थेन गाँव के सबसे नजदीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

International Day of Women Judges 2025

International Day of Women Judges is observed every year on March 10. The day was introduced to highlight the contribution of women in the j...

Popular Posts