राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास - 'एनएटीपीओएलआरईएक्स- VIII'

  • 19 अप्रैल, 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास - 'एनएटीपीओएलआरईएक्स- VIII' के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया। 
  • इसका आयोजन भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ओर से गोवा के मोरमुगाओ पत्तन पर किया जा रहा है।
  • इस आयोजन में 50 एजेंसियों के 85 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 
  • इनमें 22 मित्र देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 29 पर्यवेक्षक और श्रीलंका व बांग्लादेश के दो तटरक्षक पोत शामिल हैं।
  • 'एनएटीपीओएलआरईएक्स-VIII का उद्देश्य समुद्री रिसाव से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है। 
  • इसके अलावा इसका लक्ष्य एसएसीईपी समझौता ज्ञापन के अधीन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना (एनओएसडीसीपी) में निहित प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों को लागू अकरना है, जिसमें भारत एक सदस्य राष्ट्र है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Group-D General Science & Awareness Chapterwise Solved Papers Vol-1 Hindi Medium 2025-26

RRB Group-D General Science & Awareness Chapterwise Solved Papers Vol-1 Hindi Medium 2025-26  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts