दुनिया का पहला क्लोन आर्कटिक भेड़िया

  • लुप्तप्राय जानवर को बचाने के लिए, बीजिंग स्थित फर्म सिनोजेन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने हार्बिन पोलरलैंड के साथ मिलकर 2020 में आर्कटिक भेड़िया क्लोनिंग परियोजना शुरू की।
  • पिछले साल ‘माया’ नाम की 16 साल की आर्कटिक भेड़िये की मौत हो गई थी। 
  • सिनोजेन बायोटेक्नोलॉजी ने क्लोन भेड़िया बनाने के लिए उसकी कोशिकाओं को मादा बीगल के अंडे में डाल दिया।
  • क्लोनिंग में, 137 नए भ्रूण बनाए गए हैं और उनमें से 85 को सात बीगल के गर्भाशय में स्थानांतरित किया गया है। 
  • 85 में से एक का जन्म स्वस्थ भेड़िये के रूप में हुआ है।
  • 2019 में चीनी वैज्ञानिकों ने इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर एक बिल्ली का क्लोन बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB PRIMARY PRT Assistant Teacher I-V Practice Book 15 Sets 2025

RRB PRIMARY PRT Assistant Teacher I-V Practice Book 15 Sets 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts