प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-12-2022)

 1. 'नई दिल्ली इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर' के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस हेमंत गुप्ता 

(b) जस्टिस यूयू ललित 

(c) जस्टिस आर सुभाष रेड्डी 

(d) जस्टिस जितेंद्र वीर गुप्ता 

 

2. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सॉन्ग 'नातू-नातू' ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है, इस सॉन्ग के कंपोजर कौन है?

(a) राहुल सिप्लिगुंज

(b) एमएम कीरावनी  

(c) एलिसन डूडी

(d) चंद्रबोस

3. भारत की किस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर 2023 में 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में नामित किया गया है?

(a) ऑल दैट ब्रीथ्स      

(b) द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स 

(c) द लास्ट फिल्म शो

(d) नथिंग इज लॉस्ट

4. किस संस्था ने हाल ही में '2022 इन नाइन चार्ट्स' रिपोर्ट जारी की है?

(a) सार्क

(b) यूएनईपी

(c) वर्ल्ड बैंक 

(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

5. वित्त मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?

(a) 9.4

(b) 9.9

(c) 9.1

(d) 9.7

6. किस एथलीट को राज्यसभा में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है?

(a) पी.टी. उषा

(b) हिमा दास

(c) नीरज चोपड़ा

(d) अन्नू रानी

7. किसने हाल ही में भारत का पहला 'गैस प्राइस इंडेक्स' लांच किया है?

(a) GAIL

(b) ONGC

(c) IGL

(d) IGX

8. ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया है?

a) विराट कोहली

b) सूर्यकुमार यादव

c) सैम करन

d) जोस बटलर

9. किस राज्य में कावेरी साउथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी को अधिसूचित किया गया है?

a) कर्नाटक

b) तेलंगाना

c) आंध्र प्रदेश

d) तमिलनाडु

10. कौन सा देश महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी करेगा?

a) भारत

b) तुर्किये 

c) चीन

d) दक्षिण कोरिया


 

उत्तर:-

1. (a) जस्टिस हेमंत गुप्ता 

 

सुप्रीम कोर्ट के फॉर्मर जज हेमंत गुप्ता को 'नई दिल्ली इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर' (New Delhi International Arbitration Centre-NDIAC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति के बारें में जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट के फॉर्मर जज हेमंत गुप्ता 14 अक्टूबर को अपने पद से रिटायर हुए थे. NDIAC की स्थापना नई दिल्ली में वर्ष 2019 में की गयी थी. 

2. (b) एमएम कीरावनी  

भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सॉन्ग 'नातू-नातू' (Naatu Naatu) ऑस्कर (Oscars) 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है. यह सॉन्ग बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है जो ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 15 गानों में से एक है. ऑस्कर के लिए  शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला सॉन्ग है. सॉन्ग 'नातू-नातू' को एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज्ड किया गया है. 

 

3. (b) द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स 

ऑस्कर 2023 (95वां अकादमी अवार्ड) में इस बार भारत की भारत की चार फिल्मों को विभिन्न कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’ को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है. वही डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है.  

4. (c) वर्ल्ड बैंक 

विश्व बैंक ने हाल ही में '2022 इन नाइन चार्ट्स' रिपोर्ट जारी की है इसके अनुसार, दुनिया 1970 के बाद से अपनी सबसे महत्वपूर्ण गिरावट का अनुभव कर रही है, और 2022 के अंत तक 685 मिलियन लोग गंभीर गरीबी में जीवन यापन कर रहे होंगे। 2020 के बाद, यह दो दशकों में सबसे ख़राब स्थिति वाला वर्ष होगा.     

5. (d) 9.7

वित्त मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाही में भारत की GDP वृद्धि 9.7% रहने की उम्मीद है। मंत्रालय ने अपने मध्य-वर्ष के व्यय और आय विवरण में यह खुलासा किया है। मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति ने सरकार के अनुमानों को प्रभावित कर दिया था, इसे राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम द्वारा आवश्यक मध्यम अवधि के व्यय ढांचे (एमटीईएफ) को पेश करने में बाधक था।

6. (a) पी.टी. उषा

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध पूर्व एथलीट और सांसद पीटी उषा को उच्च सदन के उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया है। धनखड़ ने सदन में बताया कि यह पहली बार है जब किसी मनोनीत सदस्य को वाइस चेयरमैन पैनल के लिए चुना गया है। उनके साथ वाईएसआरसी के सांसद विजय साई रेड्डी को भी चुना गया है।

7. (d) IGX

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) द्वारा समर्थित इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने बेंचमार्क नेचुरल गैस की प्राइस को दर्शाने वाला भारत का पहला इंडेक्स जारी किया है. जिसको 'GIXI' नाम दिया गया है. इस इंडेक्स के तहत, कारोबार किए गए सभी गैस के लिए मात्रा-भारित एवरेज प्राइस, और पश्चिमी और दक्षिणी हब में गैस की कीमतों को प्रदर्शित किया जायेगा.

8. (c) सैम करन

आईसीसी पुरुष टी20 में शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के सैम करन को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। करन ने इंग्लैंड को ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह डेथ ओवरों में एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे है।

9. (d) तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी साउथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी के रूप में कृष्णागिरी और धर्मपुरी के आरक्षित वनों में एक क्षेत्र घोषित किया है। यह वाइल्डलाइफ सेंचुरी तमिलनाडु के कावेरी उत्तर वन्यजीव अभयारण्य को पड़ोसी कर्नाटक में कावेरी वन्यजीव अभयारण्य से जोड़ेगा, जिससे वन्यजीवों के संरक्षित क्षेत्रों का एक बड़ा, सन्निहित नेटवर्क बनेगा।

10. (a) भारत

भारत को 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए मेजबान देश के रूप में नामित किया गया है। इसके लिए  इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए है। इस आयोजन में लगभग कुल पुरस्कार पूल 19.50 करोड़ का होगा। इसके स्वर्ण पदक विजेताओं को लगभग 81 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान कि जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MHRB Assam Medical Vacancy 2024

MHRB Assam Medical Vacancy 2024 (M&HO-I vacancies under Health & Family Welfare (A)) Advt. No. 2024 Important Dates Fee ...

Popular Posts