प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-12-2022)

1. साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?

(a) वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा 

(b) सितिवेनी राबुका 

(c) नाइकामा लालबालावु 

(d) जोको विडोडो

2. इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?

(a) महात्मा गाँधी 

(b) सुषमा स्वराज 

(c) मनोहर पर्रिकर 

(d) अटल बिहारी वाजपेयी 

3. हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है?

(a) रवि लामिछाने

(b) शेर बहादुर देउबा

(c) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 

(d) राजेंद्र लिंगडेन

4. हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल प्राप्त हुआ है?

(a) एयर पिक्स

(b) अमरिलो इंडिया

(c) गरुड़ एयरोस्पेस 

(d) स्काईलार्क ड्रोनटेक

5. कौन सा देश भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करता है?

(a) यूएसए 

(b) इजराइल

(c) रूस

(d) फ्रांस

6. किस संस्थान ने 'सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी के लिए 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' जीता है?

(a) आईआरसीटीसी

(b) इसरो

(c) नैसकॉम

(d) यूआईडीएआई

7. वीर बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 23 दिसंबर

(b) 26 दिसंबर

(c) 22 दिसंबर

(d) 25 दिसंबर 

8.किस प्रसिद्ध फुटबॉलर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है?

a) सर्जियो बुस्केट्स बर्गोस

b) जोर्डी अल्मा रामोस

c) मार्कोस अलोंसो

d) जेरार्ड पिक

9. विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    18 अगस्त
c.    17 नवंबर
d.    12 जुलाई

10. विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया?
a.    रूस
b.    चीन
c.    भारत
d.    पाकिस्तान

उत्तर:-

1. (b) सितिवेनी राबुका 

फिजी की संसद ने सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है. वह देश के 12वें प्रधानमंत्री बने है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वह 1992 से 1999 तक फिजी के पीएम रहे थे. सितिवेनी राबुका वर्ष 2021 में गठित पॉलिटिकल पार्टी पीपल्स अलायंस के नेता हैं. फिजी और भारत के बीच 135 वर्षों के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. वर्ष 1970 में एक औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित किया गया था.

 

2. (d) अटल बिहारी वाजपेयी 

'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को चिह्नित करते हुए औरंगाबाद की भाजपा यूनिट ने बताया कि एक तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है. यह तारा पृथ्वी से 392.01 प्रकाश वर्ष (light years) दूर स्थित है और यह सूर्य के सबसे निकट का तारा है. 25 दिसंबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री (International Space Registry) में इसको अटल जी के नाम पर रजिस्टर कराया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 'CX16408US' है. 

3. (c) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 

नेपाल में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. प्रचंड को 275 सदस्यीय वाली सभा में 169 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. सरकार बनाने के लिए 275 मेम्बर वाली संसद सभा में 138 सीटों की आवश्यकता थी. गठबंधन के तहत, प्रचंड ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे और बाकी के ढाई साल में सीपीएन-UML सरकार का नेतृत्व करेगी.  

4. (c) गरुड़ एयरोस्पेस 

स्वदेशी रूप से निर्मित देश के पहले 'किसान ड्रोन' को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाइप सर्टिफिकेशन और RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) दोनों की मंजूरी दे दी है. इस किसान ड्रोन का निर्माण भारत की प्रमुख ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने किया है. गरुड़ एयरोस्पेस देश की पहली ड्रोन कंपनी बन गयी है जिसने DGCA से टाइप सर्टिफिकेशन और पायलट ट्रेनिंग के लिए अप्रूवल प्राप्त किया है. RPTO सर्टिफिकेशन एक रिमोट पायलट ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन है.         

 
 

5. (c) रूस

2023 में रूस भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम के तीसरे स्क्वाड्रन के साथ आपूर्ति करना शुरू कर देगा. भारत ने लद्दाख सेक्टर, पश्चिम बंगाल में चिकन्स नेक कॉरिडोर और पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की निगरानी के लिए पहले से ही अपने पहले दो मिसाइल सिस्टम स्क्वाड्रन तैनात कर दिए हैं. भारत और रूस ने S-400 एयर डिफेन्स मिसाइलों के पांच स्क्वाड्रन खरीदने के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपये के तीन साल के अनुबंध पर सहमति व्यक्त की है.

6. (d) यूआईडीएआई

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को हाल ही में सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए बेस्ट डेटा सिक्यूरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड UIDAI को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DSCI) द्वारा प्रदान किया गया है. इस अवार्ड को 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' के नाम से जाना जाता है. डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) भारत में डेटा सुरक्षा पर एक प्रमुख उद्योग निकाय है जिसकी स्थापना नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा अगस्त 2008 में की गयी थी. 

7. (b) 26 दिसंबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों, साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में वीर बाल दिवस घोषित किया है. उन्होंने नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भी भाग लिया.

8. (d) जेरार्ड पिक

स्पेन के महान फुटबॉलर जेरार्ड पिक ने 3 नवंबर, 2022 को बार्सिलोना के अगले ला लीगा मैच के बाद खेल से संन्यास की घोषणा की। वह 10 साल की उम्र में कैंप नोउ में शामिल हुए थे ,जेरार्ड पिक ने 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड की अकादमी में शामिल हुए थे। उन्होंने 2008 में तत्कालीन मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन के तहत अपनी पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती।

9. d. 12 जुलाई
हर साल 12 जुलाई को विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) के रूप में मनाया जाता है. 12 जुलाई को पाकिस्तान की समाज सेवी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का जन्मदिन होता है. इस दिन को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व मलाला दिवस घोषित कर दिया है. दुनियाभर में मलाला दिवस को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के सम्मान में मनाया जाता है. मलाला का जन्म 12 जुलाई 1997 में पाकिस्तान की स्वात घाटी में हुआ था. मलाला को कभी भी स्कूल जाने की अनुमति नहीं मिली थी, क्योंकि तालिबान ने पाकिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, मलाला ने घर पर रहने से इनकार कर दिया और लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिकार की वकालत की.

10. b. चीन
विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन चीन में किया गया. बता दें विश्व शांति मंच 2022 का दसवां संस्करण बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया. विश्व शांति फोरम के एक भाग के रूप में, ब्रिक्स सहयोग: अवसर और चुनौतियाँ” पर पैनल चर्चा आयोजित की गई. भारत आसियान जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भाग लेता है. यह आसियान शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है. ब्रिक्स देशों द्वारा एक अन्य महत्वपूर्ण योगदान “न्यू डेवलपमेंट बैंक” का निर्माण है. भारत इस विकास बैंक के माध्यम से उरुग्वे और बांग्लादेश जैसे देशों में विकास का सक्रिय समर्थन करता है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Pickleball League

The first edition of the World Pickleball League (WPBL) kicked off at CCI in Mumbai, Maharashtra. Six teams including Mumbai Pickle Power, H...

Popular Posts