एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023

  • एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
  • यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने घोषणा की है कि 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 28 मार्च से 2 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
  • चैंपियनशिप में पुरुषों की फ्रीस्टाइल, महिलाओं की फ्रीस्टाइल और पुरुषों की ग्रीको-रोमन डिवीजन होंगी।
  • साथ ही अगले साल से होने वाली रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं के दौरान पहलवानों को उनके वजन में दो किलोग्राम तक की छूट दी जाएगी।
  • 19 दिसंबर को 2023 कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में UWW ब्यूरो द्वारा दो किलो छूट को मंजूरी दी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPRVUL Electrician Trade TG-2 Solved Papers Hindi Medium 2025_26

UPRVUL Electrician Trade TG-2 Solved Papers Hindi Medium 2025_26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts