एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल

  • एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी को मध्य प्रदेश के मंदसौर में शुरू हुआ।
  • मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मंदसौर में गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।
  • यह फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी को "इंडियन ओशन रॉक बैंड" के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।
  • फेस्टिवल में आगंतुक फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी और लाइव संगीत का आनंद ले सकते हैं।
  • फ्लोटिंग फेस्टिवल का समापन 4 फरवरी को होगा जबकि पर्यटकों के लिए टेंट सिटी 3 महीने तक चलेगी।
  • पर्यटकों को फ्लोटिंग स्टेज पर लाइव म्यूजिक कंसर्ट और मनोरंजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
  • गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल एडवेंचर करने वालों के लिए भी एक बेहतरीन फेस्टिवल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open 2025

Axelsen won over Lee Cheuk Yiu in the men's final at India Open 2025. Ann Se-Young won over P Chochuwong in the women's final at Ind...

Popular Posts