- मालदीव के थुलुस्धू द्वीप पर आयोजित इस चैम्पियनशिप में एशिया के 18 देशों ने भाग लिया। जापान ने स्वर्ण पदक जीता।
- भारतीय टीम में पुरुष वर्ग में 4 वरिष्ठ सर्फर शामिल थे। इसमें अंडर 18 वर्ग में 2 सर्फर शामिल थे। 6 सर्फ़रों में से पांच तमिलनाडु से थे।
- पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे।
- भारतीय सर्फ टीम कांस्य पदक के साथ कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही।
- भारतीय सर्फर अब भारत में पहली बार होने वाले विश्व सर्फिंग लीग आयोजन की तैयारी करेंगे।
- विश्व सर्फिंग लीग 14 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जाएगा।
Tags:
खेल परिदृश्य
