- राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
- वह 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए और भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं।
- उन्होंने कोच्चि के भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य से गोलाबारी (बंदूक या तोप चलाने की विद्या) और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की है।
- 34 साल के करियर में, उन्होंने कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), अतिरिक्त महानिदेशक कोस्ट गार्ड आदि सहित कई पदों पर कार्य किया।
- फरवरी 2023 में उन्हें महानिदेशक तटरक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
- उन्हें 2013 में तटरक्षक पदक और 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
