मालदीव के नए राष्ट्रपति

  • पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
  • उन्हें 53 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। कानून के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को विजयी होने के लिए कम से कम 50 फीसदी वोट जरूरी है।
  • 570 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
  • दूसरे दौर में मतदान का प्रतिशत पहले दौर के 78% से बढ़कर 86% रहा ।
  • सत्तारूढ़ एमडीपी पार्टी के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का वोट पहले दौर में 39% से बढ़कर 46% रहा। वह आवश्यक 50% जीत से पीछे रह गये।
  • मालदीव में बदलाव के लिए वोट इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी भावना के बाद आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New Managing Director and CEO of Federal Bank

KVS Manian became the new Managing Director and CEO of Federal Bank. The appointment of KVS Manian has become effective from September 23, 2...

Popular Posts