मालदीव के नए राष्ट्रपति

  • पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
  • उन्हें 53 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। कानून के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को विजयी होने के लिए कम से कम 50 फीसदी वोट जरूरी है।
  • 570 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
  • दूसरे दौर में मतदान का प्रतिशत पहले दौर के 78% से बढ़कर 86% रहा ।
  • सत्तारूढ़ एमडीपी पार्टी के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का वोट पहले दौर में 39% से बढ़कर 46% रहा। वह आवश्यक 50% जीत से पीछे रह गये।
  • मालदीव में बदलाव के लिए वोट इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी भावना के बाद आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

SEBI imposes ₹10 lakh fine on Axis Securities

The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has imposed a fine of ₹10 lakh on Axis Securities for violating SEBI's rules and re...

Popular Posts