प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-04-2025)

1. एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?

(a) बिहार 

(b) असम 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) हरियाणा

2. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?

(a) सारा जॉनसन

(b) हेलेन टैंग

(c) जोनाह पॉल

(d) निकोल डेविड

3. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?

(a) फ्रांस 

(b) रूस 

(c) यूएसए 

(d) जर्मनी

4. पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?

(a) ₹300 करोड़

(b) ₹324 करोड़

(c) ₹250 करोड़

(d) ₹350 करोड़

5. हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?

(a) हियोशी ताकेगावा

(b) मसाकी काशीवारा

(c) शिंची मोचिजुकी

(d) कोशी मात्सुमोतो

6. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) का वार्षिक सम्मेलन 2025 किस विषय पर आयोजित किया गया?

(a) खेल में तकनीक का उपयोग

(b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

(c) खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य

(d) खेल में महिलाओं की भागीदारी

7. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) नीति आयोग 

(b) सर्वम AI

(c) चैट जीपीटी

(d) मेटा 

8. किसे हाल ही में 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया गया है? 

(a) सचिन तेंदुलकर 

(b) विराट कोहली 

(c) विक्की कौशल 

(d) आयुष्मान खुराना

9. हाल ही में कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किस देश में गया?

(a) इंग्लैंड

(b) ईरान 

(c) वियतनाम 

(d) भारत

10. BVFCL के नामरूप परिसर में कितनी वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता वाले नए अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी गई है?

(a) 10.5 लाख मीट्रिक टन

(b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

(c) 15 लाख मीट्रिक टन

(d) 18 लाख मीट्रिक टन

उत्तर:-

1. (a) बिहार 

बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जो हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राज्य के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया, जिससे बिहार के खेल जगत को नई पहचान मिलेगी.

2. (b) हेलेन टैंग

मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में आयोजित जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में अनाहत सिंह और करीम एल टॉर्की विजयी हुए. अनाहत सिंह की जीत: 17 वर्षीय भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी ने महिला एकल फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-0 (11-9, 11-5, 11-8) से हराया. 

3. (c) यूएसए 

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1 अप्रैल, 2025 को 13 दिवसीय द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ का चौथा संस्करण शुरू किया है. इस अभ्यास का उद्देश्य प्रभावी संकट प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन के लिए दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है. 

4. (b) ₹324 करोड़

पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब स्थित झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य में राज्य की पहली तेंदुआ सफारी शुरू होने जा रही है. इस पहल का लक्ष्य अभयारण्य को एक इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे पर्यटकों को तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिले. पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट के तहत इस परियोजना के विकास के लिए ₹324 करोड़ का आवंटन किया है.

5. (b) मसाकी काशीवारा

हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

6. (b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) वार्षिक सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किया. इस बार का विषय “एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां” है.

7. (b) सर्वम AI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.

8. (d) आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आधिकारिक तौर पर 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया है. यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीयों में शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है. 

9. (a) इंग्लैंड

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 17 मार्च 2025 से इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में किया गया. यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जा रहा है और 23 मार्च 2025 तक चला. इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड के चार शहरों - बर्मिंघमकोवेंट्रीवालसल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेले जा रहे हैं, जहां कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. 

10. (b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully test fired glide bomb 'Gaurav'

DRDO successfully test fired long range glide bomb 'Gaurav' from Sukhoi-30 MKI aircraft. The Defence Research and Development Organi...

Popular Posts